Management Team of Publication

हर संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रबंधन की आवश्यकता होती है और अजयमेरु पब्लिकेशन के पास उच्च योग्यताधारी प्रबन्धको की एक टीम है. -


निशांत वैद्य ''आजाद ''
संस्थापक ( FOUNDER )
M.Sc. Zoology
M.A. & NET GEOGRAPHY
M.A. & NET HISTORY 
B.Ed.
 B.J.M.C.
अजयमेरु पब्लिकेशन के संस्थापक निशान्त जी वैद्य विगत ग्यारह वर्षों से सिविल सेवा परीक्षाओं के अभ्यर्थी रहे है, इस दौरान उन्होंने आई..एस. और राज्य सेवाओ की कई मुख्य परीक्षाएं दी है तथा पार्ट टाइम जॉब के रूप में कई कोचिंग संस्थाओं के साथ भी काम किया है। फलतः उन्हें विभिन्न विषयों के अध्ययन - अध्यापन का गहन अनुभव प्राप्त हुआ है। प्राणी विज्ञानभूगोल तथा  इतिहास  विषय से मास्टर्स  निशांत जी संप्रति राजस्थान  के सामान्य ज्ञान (भूगोल, पर्यावरण, समसामयिकी आदि विषयो) पर अनुसंधानात्मक पुस्तकों एंव पत्रिकाओं के प्रकाशन में भी संलग्न है। निशांत जी सर, अध्ययन - अध्यापन के अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते है, वर्तमान में वे जैव  विविधता संरक्षण, बालिका शिक्षा तथा सैनिक कल्याण  पर कार्य कर रहे है। विद्यार्थी जीवन मे अजमेर जिले के प्रसिद्ध छात्र नेता रहे निशांत जी के पास विश्वविद्यालयी शिक्षा पर काफी व्यावहारिक अनुभव है  इस कारण  वे खुला विश्वविद्यालय, में छात्रो को प्रवेश लेने हेतु निरन्तर प्रेरित करते रहते है, ताकि अध्ययन छोड़ चुके छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से फिर से पढ़ाई से जुड़ सके। इसी निमित्त उन्होंने अजयमेरु पब्लिकेशन की स्थापना का निर्णय किया ताकि  छात्रो को गुणवत्तापूर्ण पाठ्य - सामग्री उचित मूल्य पर उचित समय पर उपलब्ध हो सके । संस्थापक होने के साथ साथ निशांत जी  विभिन्न विषयों की सीरीज के लेखक - संपादक भी है।

 

श्रीमती नूपुर वैद्य आजाद
सह- संस्थापिका ( CO - FOUNDER )
GOLD MEDALIST AND UNIVERSITY TOPPER
M.A. & NET GEOGRAPHY
M.A SOCIOLOGY
M.A. EDUCATION

श्रीमती नूपुर वैद्य अजयमेरु पब्लिकेशन की सह-संस्थापिका है। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही नूपुर जी हर कक्षा में प्रथम स्थान पर रही है। स्नातक में उन्होंने ना केवल अपने संकाय में  प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया बल्कि पूरे विश्वविद्यालय में भी प्रथम स्थान पर रहकर यूनिवर्सिटी टॉपर का खिताब हासिल किया। पढ़ाई के साथ साथ नूपुर जी सह-शैक्षणिक गतिविधियों जैसे नृत्यबैडमिंटनवाद-विवादभाषण आदि में भी अव्वल रही है तथा राज्य स्तर के कई इवेंट्स में भाग लेकर बहुत से खिताब अपने नाम किये है। परास्नातक के बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुटी नूपुर जी ने विगत वर्षों में कई परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। 2015  से महिला एंव बाल विकास विभाग में सेवा दे रही नूपुर जी को अपने प्रशासनिक कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके प्रशासनिक अनुभव का लाभ पब्लिकेशन को निश्चित तौर पर मिल रहा है। पब्लिकेशन का प्रबंधन देखने के साथ साथ नूपुर जी विभिन्न विषयों की वन वीक सीरिज की लेखिका - सम्पादिका  भी है ।